सादगी की बात तो हर कोई करता है लेकिन मरते तो सब चेहरें पे ही हैं ! ज़िन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना ख़ुशी सिर्फ दुसरो को दिखाने के लिए नहीं! खुद के संतुष्टि के लिए होना चाहिए! दौलत तो लेकर निकले हो आप जेब में मुमकिन नहीं की आप किसी की नशीब खरीद ले! जो कदर नहीं करें इसके लिए तुम रोते हो! और जो कदर करता उससे तुम रुलाते हो!
एक बार सम्राट अशोका घुमने के लिये निकले उन्हें एक भिक्छुक दिखाई दिया ! वो उस भिक्छुक के पास गए उसके कदमो में अपना सिर रख दिया ! यह देख कर सम्राट अशोका के सेनापति को अच्छा नहीं लगा की अशोका इतने बड़े सम्राट हो कर एक भिक्छुक के कदमो मे अपना सर रख दिए ! जब शाम को सम्राट जब वापस अपने महल में वापस आये तो सेनापति ने सम्राट से कहा ये आपने अच्छा नहीं किया आप भारत वर्ष के चकर्वर्ती सम्राट है! आपको एक भिक्छुक के कदमो मे अपना सर नहीं झुकना चाइये था ! सम्राट अशोक उस वक्त कुछ नहीं बोले और आरामगाह के तरफ चले गए ! सुबह जब सम्राट दरबार में आये तो उनके हाथ में एक थैली थी! वह थैली सेनापति को देते हुए कहा इसके अंदर चार सामान है! जाओ शाम तक इससे बेच कर आओ ! जब सेनापति ने थैली खोल कर देखा तो उसमे चार सर था! एक सर हिरन का था, दूसरा सर घोडा का था, तीसरा सर भैसा का था, और चोथा सर एक आदम...
GHAR MUKHIYA BANANA ITNA AASAAN NAHI HOTA HAI,USKE HAALAT US TEEN KE SAID KE TARAH HOTA HAI JO BARISH,TUFAN,OLE,DHUP SAB JHELATA HAI USKE NICHE RAHNE WALE SOCHTE HAI AAWAZ BAHUT KARTA HAI AUR GARM BHI BAHUT ZALDI HO JATA HAI.